जय हिन्द दोस्तो, आज की बढ़ती हुईं महंगाई को देख कर आपको भी कभी न कभी ए विचार जरूर आया होगा की काश हम डॉलर में कमाते और रूपी में खर्च करते तो कितना अच्छा होता, तो आपके इसी विचार को सच करने के लिए हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीके शेर कर रहे है जिनसे आप भारत में रह कर डॉलर कमा सकते है। India me Dollars kaise kamaye ? अगर आप भी भारत में काम।कर के डॉलर कमाना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीकों से किया जा सकता है, अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप ओनलाइन वेबसाइट पर जा कर डॉलर का सकते है। हमने आपको डॉलर कमाने के कुछ आसान तरीके यहां बताए हैं आपको जो पसंद आए उस पर आप काम कर सकते है।
1. Freelancing (फ्रीलांसिंग)
अगर आपको ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट जैसी स्किल्स आती है तो आप Freelancer, Fiver, Upwork जैसी वेबसाइट पर जा कर काम कर सकते है, उसके बदले विदेशी क्लाइंट आपको पैसे देंगे।
आप किसी भी वेबसाइट पर फ्री में अपना अकाउंट खोल सकते है और उसमे अपना काम और पोर्टफोलियो अपडेट कर सकते है, उसको देख कर क्लाइंट आपसे संपर्क करेंगे और फिर आप उस काम के बदले में अपना जो भी चार्ज हो ले सकते है, इस तरह से आप फ्रीलांसिंग से आप भारत में रहते हुए भी डॉलर्स कमा सकते है।
2. Remote Work (रिमोट वर्क)
Remote.co कैसी वेबसाइट पर आप रिमॉटली काम कर सकते है ए एक फ्लेक्सिबल जॉब है जिसको आप अपने फ्री टाइम में कर सकते है और इसके बदले कंपनी आपको पैसे देती है, रिमोट वर्क में आपको टेक, मार्केटिंग, सेल्स, सुपोर्ट जैसे काम करने होते है
ऐसे काम अक्सर विदेशी कंपनी भारत में काम करती है, तो आप किसी भी mnc में चेक कर सकते है अगर आपकी स्किल के हिसाब से उनके पास कोई जॉब होगी तो आप उनके साथ रिमोट वर्क कर के बाहोत सारे डॉलर कमा सकते है।
3. Online Tutoring (ऑनलाइन ट्यूशन)
जैसे की आप समझ रहे है, ओनलाइन ट्यूशन एक ऑनलाइन टीचिंग वर्क है जिसमें आपको पढ़ना होता है। अगर आपको पढ़ने में रुचि है या आप किसी सब्जेक्ट में मास्टर है तो आप VIPkid, Teachable, coursera जैसी वेबसाइट पर जा कर दुनियां के अलग अलग कोने में बैठे लोगो को पढ़ा सकते है इसके बदले आपको पैसे मिलेंगे। बस शर्त सिर्फ इतनी सी है की आपको पढ़ने की रुचि के साथ आप किसी विषय में मास्टर होने चाहिएं जो विदेशों में भी काम आता हो।
4. Affiliat Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)
कही बार ऐसा हुआ होगा आप कोई वस्तु खरीद कर ले और आपके दोस्तो ने आपसे पूछा कहा से लाए हो, फिर आप उन्हे दुकान का एड्रेस देते हो और आपके दोस्त वही वास्तु उस दुकानदार से ले कर आते है।
एफीलिएट मार्केटिंग भी ऐसा हो एक मॉडल है जिसमे आप amazon associate, shareasale, clickbank, aliexpress जैसे बड़े प्लेटफार्म पर अकाउंट बना कर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करना है चाहे वो सोशल मीडिया हो या आपका यूट्यूब चैनल, या फिर ब्लॉग वेबसाइट। आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर के प्रोडक्ट प्रमोट करना शुरू करोगे और इस से जो सेल्स आएगी उसमे से आपको कुछ कमीशन मिलेगा, इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
5. Blogging & Content Creation (ब्लॉगिंग कंटेंट क्रिएशन)
ब्लॉगिंग और कंटेंट क्रिएशन आज के जमाने का सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का, आज कल सब ही लोग सोशल मीडिया पर अपने विडियोज पोस्ट करते है और उनमें से कुछ लोग उन वीडियो से अच्छे पैसे भी कमाते है, तो कुछ लोगो को लिखना पसंद होता है वो लोग अपना ब्लॉग वेबसाईट बनाते है और उसमे ब्लॉग पोस्ट लिखते है।
ब्लॉगिंग के लिए आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए जिसमे आप अपनी पसंद के विषय पर पोस्ट लिख सकते है, लोग आपकी पोस्ट को पढ़ेंगे और उसमे आप गूगल एड्स, एफिलिएट लिंक लगा सकते है उसके बदले आपको पैसे। मिलते है।
इन दोनो तरीको में पैसा बहुत मिलता है पर उसमे समय भी 6 महीने से ले कर एक साल तक लग जाता है।
अगर आप चाहे तो यूट्यूब टिप्स & ट्रिक्स हमने अपनी दूसरी पोस्ट में दी है उसे भी आप एक बार पढ़ सकते है और अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू कर सकते है।
6. Online Selling (ओनलाइन सेलिंग)
आप अगर चाहें तो amazon, Shopify जैसी मार्केट प्लेस वेबसाइट पर अपने खुद के प्रोडक्ट बेच कर भी पैसे कमा सकते है, इसमें आपको कोई अच्छे प्रोडक्ट सेलेक्ट करने पड़ेंगे जो विदेश में लोग खरीदते हो, ऐसे प्रोडक्ट आप ऑनलाइन बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है, हाला की इस काम के लिए आपको इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा प्रोडक्ट लेने पड़ेंगे और भी बहुत कुछ है जो इस पोस्ट में बताना पॉसिबल नहीं है आप चाहे तो कमेंट में बताएं हम ऑनलाइन सेलिंग पर पूरा एक रिसर्च पोस्ट लायेंगे जिसमे। आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
अगर आप फिजिकल प्रोडक्ट नही बेचना चाहते या फिर आपके पास इन्वेस्टमेट नही है तो आप डिजिटल प्रोडक्ट बना कर भी बेच सकते है जैसे की आपकी कोई बुक का PDF, e-book, course, या फिर सॉफ्टवेयर।
Tips for Success (सफलता के लिए सुझाव )
• ओनलाइन आप अपनी एक मजबूत पहचान बनाए और अच्छा पोर्टफोलियो बनाए जिसे आप क्लाइंट को दिखा सके, इस से आपके काम मिलने के चांच बढ़ जाते है
• अगर आप विदेशी क्लाइंट के साथ काम कर रहे है तो उस देश के सामान्य नियम आप एक बार जरूर जन ले और क्लाइंट के बारे मैं भी जितना हो सके उतनी जानकारी ले लीजिए।
• आप जब ऑनलाइन वर्क शुरू करते है तब विदेश से भी पैसा आता है तो आप पैसा लेने के लिए अच्छे प्लेटफार्म यूज कीजिए जिसे की आपका पैसा कभी फसे ना और बिना टैंशन के आपके।बैंक में आ जाए।
इन सभी तरीके से आप इंटरनेशनल मार्केट में काम कर सकते हैं और भारत से ऑनलाइन काम करते हुए बहुत सारे डॉलर कमा सकते हैं। हाला की ओर भी बहुत सारे और भी तरीके है ओनलाइन पैसे कमाने के वो हम आपको अगली पोस्ट में बताएंगे।
आशा करते हैं हमारी पोस्ट आपको पसंद आई होगी, अगर आप।कुछ सुझाव देना चाहते है तो। कमेंट मैं जरूर बताएं।
धन्यवाद