आप लोग इस ब्लॉग को पढ़ रहै हैं इसका मतलब आपके मोबाईल, कंप्यूटर या फिर पेनड्राइव से आपका पर्सनल या फिर इंपोर्टेंट डाटा जैसे की फोटो विडियो या फिर किसी भी तरह का डाटा डिलीट हुआ हैं जिसे आप रिकवर करना चाहते है, तो इस ब्लॉग की मदद से हम आपको एक आसन सा तरीका बताने वाले हैं जिसे इस्तेमाल कर के आप अपना सरा डाटा रिकवर कर लेंगे।
मोबाईल से डाटा रिकवर करने के लिए आपके पास कंप्यूटर, डाटा केबल और मोबाइल होना जरूरी है उसके बाद ही आप डाटा रिकवर कर पाएंगे।
चलिए अब आपको विस्तार से बताएं आपको क्या करना है
How to recover deleted photos videos from mobile using computer ?
1. आपको सबसे पहले Wondershare Dr.Fone कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डॉउनलोड करना है जिसकी लिंक आपको इसी ब्लॉग में नीचे दी गई है।
2. सॉफ्टवेर खोलने के बाद आपको कुछ इस तरह से ऑप्शन दिखेंगे अब यहाँ पर आपको हरे कलर का data Recovery वाला ऑप्शन पर दबाना है।
3. अब आपको अपने मोबाईल को डाटा केबल के ज़रिए कम्प्यूटर से कनेक्ट करना है, उस से पहले अगर आपके मोबाइल में usb debugging चालू नही है तो डेवलपर मोड़ में जा कर चालू कर दीजिए उसके बाद ही आपका मोबाईल कम्प्यूटर से कनेक्ट हो कर Data Recover कर पायेगा।
4. इस सॉफ्टवेर की मदद से आप पेनड्राइव या फिर टूटे हुए मोबाईल से भी Data Recover कर सकते है यहां पर आपको उसका भी ऑप्शन मील जायेगा।
5. अब आप मोबाईल को सेलेक्ट कर के यहां पर जिस भी तरह का data recover करना चाहते हैं उसे यह पर सेलेक्ट कर लीजिए, जैसे मुझे कॉल रिकॉर्डिंग recover करनी हैं तो मैने ऑडियो सेलेक्ट किया है वैसे ही आप फोटोज़ विडियोज या फिर कुछ भी सेलेक्ट कर सकते है। उसके बाद आपको नीचे दिए गए next बटन पर दबाना है।
6. अब थोड़ा सा समय लगेगा और आपके मोबाईल की इनफॉर्मेशन स्कैन होगी।
7. जैसे ही Wondershare Dr. Fone सॉफ्टवेर आपके मोबाईल को स्कैन करेगा और आपका डाटा मिल जायेगा तो आपको नीचे दिखने लगेगा।
8.आपको पूरा प्रोसेस होने देना है उसके बाद आप जिस भी data को रिकवर करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है।
9. फाइल्स सेलेक्ट करने के बाद अब आपको Data Recover करने के लिए नीचे दीए गए ऑप्शन Recover to computer पर दबा देना है।
10. उसके बाद आप अपना recover हुआ सारा डाटा जहा पर सेव करना चाहते है उस फ़ोल्डर को सेलेक्ट कर ले और आपका डाटा उस फोल्डर में रिकवर हो कर सेव हो जायेगा।
11. Wondershare Dr.fone सॉफ्टवेर की मदद से आप और भी बहोत कुछ कर सकते है जो आप नीचे देख सकते है।
Wondershare Dr. Fone सॉफ्टवेर डॉउनलोड करने के लिए नीचे Download बटन पर दबाएं
तो इस तरह से आसानी से आप अपने मोबाईल फोन पेनड्राइव या फिर टूटे हुए मोबाईल से डिलीट हुआ सारा डाटा रिकवर कर सकतें है, आप लोग अगर पूरा वीडियो देखना चहते है किस तरह से ए सॉफ्टवेर काम करता है तो नीचे आपको वीडियो मील जायेगी जिसमे आपको लाइव डाटा रिकवर कर के दिखाया गया है तो आप उस विडियो को भी जरूर देखे।
आशा करते है इस पोस्ट की मदद से आपका डिलीट हुआ सारा डाटा रिकवर हो जायेगा।
Thank you
Kishor Sarvaiya